गीत बधाई
करते है स्वागत, बहु रानी बनी
यूँ न घबराओ भोली सी बन्नी
गौद तारो से भर देंगे जीवन
मुस्कराते हुए, आओ घर आँगणा करते है ।।ध।।
सास ससुरजी, तुम्हरे है ऐसे
प्यार की मूरत घर में हो जैसे
बेटी के जैसे तुमको रखेंगे
दुःख को तुम्हारे अपना समझेंगे
खुश किस्मत हो, बधाई हो बनी, करते हैं... 2
जेठ-जेठानी ऐसे है पाये।
लाड़ लड़ाये स्नेह बरसारये
हर मुश्किल में साथ निभाये
तुमको छोटी सी बहन बनाये
उनको समझना राम और सीता, करते है......2
पति परमेश्वर, बना जी प्यारे
सबसे निराले सबसे ही न्यारे
कभी न होगी प्यार की कमी
अपने राजा की प्रिय तुम हो रानी
स्वर्ग से घर का, अपना बनाना, करते हैं......2
more