बन्ने के गीत

गीत बन्ना के

बन्ना
वर्षों के लम्बे इन्तज़ार के बाद आज लाड़-प्यार से पाले गए पुत्र के सज-संवर कर घोड़ी पर सवार होने का अवसर आया है और आंगन में बजती शहनाई सपनों के साकार होने का संदेश दे रही है। माँ तो न जाने कितने बरसों से सुन्दर सपने बुन रही थी और पिता जाने कितने अरमान दिल में पाले बैठे थे। अपने लाल के इस रंग-रूप और सौंदर्य पर माँ न्यौछावर है और समूचा वातावरण ही जैसे नए रूप में दिख रहा है। माँ आंगन में मोतियों का चैक पूरना चाहती है और चाहती है कि घर में उपस्थित सभी जन आनन्द विभोर होकर नाच उठे, झूम उठे, गा उठे।
गणेष जी का गीत बन्ना-1
पहले गणेष मनाओ मनाओ री बहना
शीश बने के सेहरा सोवै कान बने के मोती सोवै
लड़ियों से अत्तर लगाओ, लगाओ री बहना
पहले गणेश मनाओ मनाओ री बहना
हाथ बने के मेहँदा सोवै घड़ियो से अतर लगाओ-लगाओ री बहना
गौरी गणेश मनाओ मनाओ री बहना
गल बन्ने के चेन सोहे-तोड़े से अत्तर लगाओ-लगाओ री बहना
संग बन्ने के बन्नी सोहे-जोड़ी से अत्तर लगाओ-लगाओ री बहना
बन्ना-2
काॅलेज से बन्ना आ रहा, टाई को कसते-कसते।
उधर से बन्नी आ रही, जूड़े को कसते-कसते।
मैं टीका लाया ए बन्नी, काॅलेज के रस्ते-रस्ते।
तुम पहन लो दिल खोल के, खुशी से हँसते-हँसते।
बन्नी ने टीका ले लिया, नमस्ते करते-करते।
बन्नी ने जीया ले लिया, खुशी से हँसते-हँसते।
काॅलेज से बन्ना ........।
(झूमका, नथनी, हार, कंगना)
बन्ना-3
रघुपति राघव राजा राम, ऐसा बन्ना दे भगवान।
रोज सुबह को चाय बनाए, आप पिए और मुझे पिलाए।
फिर कहे पी लो पी लो मेरी जान
ऐसा बन्ना दे भगवान, रघुपति राघव....
रोज शाम को खाना बनाए, आप खाए और मुझे खिलाए।
फिर कहे खा लो खा लो मेरी जान
ऐसा बन्ना दे भगवान, रघुपति राघव राजा राम
रोज-रोज मुझे तोहफे दिलाए, खुद देवे मुझे रिझाए
और कहे ले लो ले लो मेरी जान
ऐसा बन्ना दे भगवान, रघुपति राघव राजा राम।
रोज रात को जाए पिक्चर खुद जाए मुझे ले जाए।
फिर कहे देखो-देखो मेरी जान
ऐसा बन्ना दे भगवान, रघुपति राघव राजा राम।
more
बन्ना-4
रिमझिम कोला-कोला, मटर आलू छोला, कचैरी मिले साथ में,
हम तो जाएंगे बन्ने की बारात में।
बन्ने के दादाजी भी सज गए, दादी सज गई साथ में,
बन्ने के ताऊजी भी सज गए, ताई सज गई साथ में,
हम भी जाएंगे बन्ने की बारात में। रिमझिम कोला-कोला
(बापूजी-अम्मा, चाचाजी-चाची, फूफाजी-बुआ,
भाईजी-भाभी, नानाजी-नानी, मामाजी-मामी)
बन्ना-5
बन्ना मनाए, बन्नी शरमाए, बन्ना ब्याहने ना आइयो,
मैं तेरे संग ना जाऊंगी, तुम देखते रहियो।
तू मेरे संग ना जाएगी, मैं टीका लेकर आऊँगा, मैं झुमकी लेकर आऊँगा।
टीके की धमकी दिखलाए, टीका वापिस ले जाइयो,
मैं तेरे संग ना जाऊंगी तुम देखते रहियो।
बन्ना मनाए, बन्नी शरमाए.......
(नथनी, कंठा, कंगना, अंगूठी)
बन्ना-6
ढोलक बाजे मंजीरा बाजे, बाजे सारी रात....2
बन्ने तेरी दादी बड़ी होशियार-बन्ने तेरी ताई बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके, बिछा लई खाट,
मैं कैसे आऊँ, कहाँ से आऊँ, करूँ दो बात।
ढोलक बाजे.......
बन्ने तेरी अम्मा बड़ी होशियार, बन्ने तेरी चाची बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके बिछा लई खाट,
मैं कैसे आऊँ, कहाँ से आऊँ, करूँ दो बात।
ढोलक बाजे.......
बन्ने तेरी भाभी बड़ी होशियार-बन्ने तेरी बहना बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके, बिछा लई खाट,
मैं कैसे आऊँ, कहाँ से आऊँ, करूँ दो बात।
ढोलक बाजे.......
बन्ने तेरी बुआ बड़ी होशियार-बन्ने तेरी मौसी बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके, बिछा लई खाट,
मैं कैसे आऊँ, कहाँ से आऊँ, करूँ दो बात।
ढोलक बाजे.......
बन्ने तेरी नानी बड़ी होशियार, बन्ने तेरी मामी बड़ी होशियार
हमसे लड़ के पलंग से सटके बिछा लई खाट,
मैं कैसे आऊँ, कहाँ से आऊँ, करूँ दो बात।
ढोलक बाजे.......
more
बन्ना-7
आलू छोले वाला रे, गलियों में आ के शोर किया,
बन्ने के दादा बड़े कमाऊ, भर-भर थैले लाते हैं,
बन्ने की दादी बड़ी चटोरी, भर-भर दोने खाती है,
चाट पत्ता फेंक दिया रे, गलियों में आ के शोर किया।
ओहो छोले वाला रे, गलियों में आ के शोर किया।
आलू मटर की चाट बनाई, डाला गरम मसाला।
नींबू निचोड़ दिया रे, गलियों में आ के शोर.....
(ताऊ-ताई, बापू-अम्मा, चाचा-चाची, फूफा-बुआ, भाई-भाभी, नाना-नानी, मामा-मामी)
बन्ना-8
बन्ना टीका बिके, टीका ले दो, बन्ना कुण्डल बिके, कुण्डल ले दो।
अपनी दादी को बेच टीका ले दो, अपनी ताई को बेच कुण्डल ले दो।
मेरी दादी को बिकवाओगी, टीका किसे दिखाओगी,
मेरी ताई को बिकवाओगी, कुण्डल किसे दिखाओगी,
चाहे रक्खे रहे टीका ले दो, चाहे रक्खे रहे कुण्डल ले दो।
बन्ना हरवा बिके, हरवा ले दो, बन्ना दस्ते बिके, दस्ते ले दो।
अपनी अम्मा को बेच हरवा ले दो, अपनी चाची को बेच दस्ते ले दो।
मेरी अम्मा को बिकवाओगी, हरवा किसे दिखाओगी,
मेरी चाची को बिकवाओगी, दस्ते किसे दिखाओगी।
चाहे रखा रहे हरवा ले दो, चाहे रखा रहे दस्ते ले दो।
बन्ना तगड़ी बिके, तगड़ी ले दो, बन्ना पायल बिके, पायल ले दो।
अपनी बहना को बेच तगड़ी ले दो, अपनी बुआ को बेच पायल ले दो।
मेरी बहना को बिकवाओगी तो तगड़ी किसे दिखाओगी,
मेरी बुआ को बिकवाओगी तो पायल किसे दिखाओगी।
चाहे रक्खी रहे तगड़ी ले दो, चाहे रक्खी रहे पायल ले दो।
more
बन्ना-9
बन्ना जी थारै दादाजी कै बैंक की हवेली,
बन्ना जी थारै ताऊजी कै बैंक की हवेली,
बन्ना जी मैं तो पूछत-पूछत आई,
बन्ना जी थारी हेली मैं चैंसठ पैड़ी,
बन्ना जी मैं तो चढ़ती उतरती हारी,
बन्ना जी थारी हेली मै घणी ए लुगाई,
बन्ना जी मैं तो पैंगला दाबत हारी,
बन्ना जी मेरी जब से होई थी सगाई,
बन्ना जी मैं तो सीखत फिरूं थी लड़ाई,
बन्ना जी थारी दादीजी लड़ोकली बताई,
बन्ना जी मैं तो चार-चन्दा चढ़ती आई।
बन्ना जी थारै ताऊजी कै
(बापूजी-अम्मा, चाचाजी-चाची, फूफाजी-बुआ, भाईजी-भाभी, नानाजी-नानी, मामाजी-मामी)
more
बन्ना-10
गोरे-गोरे गाल, गाल पर घूंघर वाले बाल,
बन्ना तेरा क्या कहना।
सिर पर टोपी लाल, हाथ में रेशम का रूमाल,
बन्ना तेरा क्या कहना।
दादा के हो गए ठाठ-ठाठ, ताऊ के हो गए ठाठ-ठाठ
बन्नी जोहे बाट, बन्ना तेरा क्या कहना।
घर की मोटरकार, कार में बैठे रिश्तेदार, बन्ना तेरा क्या कहना।
गोरे-गोरे गाल......
(जामी-चाचा, फूफा-मौसा, भैया-जीजा, नाना-मामा)
more
बन्ना-11
उठो बना सजो जल्दी तुझे ससुराल जाना है
तेरे बाबा हजारी ने नगर सारा बुलाया है
तेरे ताऊ हजारी ने नगर सारा सजाया है
तेरी दादी के जीवन में ये षुभ दिन आज आया है
तेरी ताई के जीवन में ये षुभ दिन आज आया है
बन्ना-12
आज म्हारे बन्ने ने धनुष उठा लिया
बाबासंग जाईयो रे बन्ना, ताऊ संग जाईयो
तोड़ धनुष सिया जानकी न ब्याह लाईयो
आज म्हारे बन्ने ने धनुष उठा लिया
पापा संग जाइयो रे बन्ना चाचा संग जाईयो
तोड़ धनुष सिया जानकी न ब्याह लाईयो
आज म्हारे बन्ने ने धनुष उठा लिया
बन्ना-13
गोकुल बाजी रे मुरलिया, कैसे सपरी
दादा सज गये, ताऊ सज गये, सज गई सारी बारात।
आप बन्ना तो ऐसे सज गये जैसे श्री भगवान,
ब्याह लाये, राधा सी दुल्हनिया, कैसे सपरी।
गोकुल........
(जामी-चाचा, फूफा-मौसा, भैया-जीजा, नाना-मामा)
बन्ना-14
नल पर ना खेलो लाडले, पोशाक भीजेगी,
सेहरा तुम्हारा लाख का, कलंगी करोड़ की,
लड़ी की कीमत क्या कहूँ, बेटा नवाब का। नल पर....
घड़ियाँ तुम्हारी लाख की, अंगूठी करोड़ की,
कंगने की कीमत क्या कहूँ, बेटा नवाब का। नल पर....
बन्नी तुम्हारी लाख की, बन्ना करोड़ का,
जोड़ी की कीमत क्या कहूँ, बेटा नवाब का। नल पर....
बन्ना-15
जिन्दगी एक सफर है सुहाना, बन्ना-बन्नी के कमरे में आना,
दादा की तू परवाह ना कर, दादी रानी से क्या शरमाना।
ताऊ की तू परवाह ना कर, ताई रानी से क्या शरमाना,
बन्ना-बन्नी के कमरे में आना, जिंदगी एक सफर........
(पापा-मम्मी, चाचा-चाची, फूफा-बुआ, जीजा-दीदी)
बन्ना-16
होलियाँ में उड़े रे गुलाल, बने का रंग केसरिया,
छीणी-छीणी उड़े रे गुलाल, बने का रंग केसरिया,
शीश बने के पैच सोवे-2
किलंगी पै आई बहार, बने का रंग केसरिया
होलीयाँ में उड़े रे गुलाल.........
गले बने के टाई सोवे-2
पिन की गज़ब बहार, बने का रंग केसरिया
होलीयाँ में उड़े रे गुलाल.........
हाथ बने के घड़ियाँ सोवे-2
कंगने की अजब बहार, बने का रंग केसरिया
होलीयाँ में उड़े रे गुलाल.........
अंग बने के जोड़ा सोवे-2
पटके की अज़ब बहार, बने का रंग केसरिया
होलीयाँ में उड़े रे गुलाल.........
पाँव बने के जूता सोवे-2
चलगत पै सब है निसार, बने का रंग केसरिया
होलीयाँ में उड़े रे गुलाल.........
संग बने के बन्नी सोहे-2
जोड़ी की अजब बहार, बने का रंग केसरिया
होलियाँ में उड़े रे गुलाल.........
more
बन्ना-17
काॅलेज में ढूँढँू तुझको बन्ना, पिक्चर में ढूँढँू तुझको बन्ना,
पर तेरा पता ना चले, हरियाला बन्ना, शहजादा बन्ना।
यूँ ना बन्नी के संग फिरा करो, बाबाजी की नजरों से डरा करो,
यूँ ना बन्नी के संग फिरा करो, ताऊजी की नजरों से डरा करो,
फूल से ज्यादा नाजुक हो तुम, पर चाल संभलकर चला करो।
काॅलेज में ढूँढँू
(जामीजी, चाचाजी, फूफाजी, भाईजी, मौसाजी)
बन्ना-18
बन्ना खेले गलियों में उड़ावे पतंग,
तेरे बाबा बुलावे चलो लाडले, तेरे ताऊ बुलावे चलो लाडले,
तुझे बन्नी दिलावे करो न पसन्द।
मेरी बन्नी का फोटो मंगाया नहीं, उसे कमरे के अन्दर सजाया नहीं,
बिना देखे बताओ करूं क्या पसंद, ज्यादा कहने से आती है मुझको शर्म।
बन्ना खेले गलियों.....
(जामीजी, चाचाजी, फुफाजी, भाईजी, मौसाजी, जीजाजी)
बन्ना-19
वो बन्नी कहाँ से लाऊँ, तेरी दुल्हन जिसे बनाऊँ,
कि बन्नी कोई पसंद ना आए तुझको।
कि बन्नी कोई पसंद ना आए तुझको।
वो सेहरा कहाँ से लाऊँ, तेरे सर पे जिसे सजाऊँ,
किलंगी कोई पसंद ना आये तुझको।
बन्ना-20
बन्ना नदान गलियों-गलियों में यू कहता डोले
बाबा बाराती होंगे, दादी बाराती होगी
ताऊ बाराती होंगे, ताई बाराती होगी
लेकिन शादी के अन्दर यार दूल्हा हमीं बनेंगे
बन्ना नादान गलियों-गलियों में यू कहता डोले।
बन्ना-21
भीगा-भीगा है समां, ऐसे में है तू कहां,
बन्ने की बन्नो आजा, मेरे दिल के सहारे आजा,
टीका लाईयो रे बन्ना, झूमर लाइयो रे बन्ना,
मेरी बिन्दी पे रतन जड़ा जा, मेरे दिल के सहारे आजा। भीगा.....
सूईयां लाईयो रे बन्ना, नथनी लाईयो रे बन्ना,
कोके पे रत्न जड़ा जा, मेरे दिल के सहारे आजा। भीगा.....
हार लाईयो रे बन्ना, कंगना लाईयो रे बन्ना,
अंगूठी पे रत्न जड़ा जा, मेरे दिल के सहारे आजा। भीगा.....
गुच्छा लाईयो रे बन्ना, पायल लाईयो रे बन्ना,
चुटकी पे रत्न जड़ा जा, मेरे दिल के सहारे आजा। भीगा.....
more
बन्ना-22
मेरे हरियाले बन्ने मेरे शहजादे बन्ने-2
मैंने दिल तुझको दिया-2
मेरे हरियाले बन्ने मेरे शहजादे बन्ने
मेरे बाबा सजे हैं मेरे ताऊ सजे हैं
लड़की वालों के घर पर हमला किया
बागों को लूट लाए बन्नी को ब्याह लाए
तमाशा खूब किया-हंगामा खूब हुआ
मेरे हरियाले बन्ने मेरे शहजादे बन्ने-2
मेरे पापा सजे, मेरे चाचा सजे, मेरे भइया सजे
मैंने दिल तुझको दिया
more
बन्ना-23
काॅलेज में ढूंढू तुझको बन्ना, पिक्चर में ढूंढू तुझको बन्ना,
पर तेरा पता ना चले, हरियाला बन्ना, शहजादा बन्ना।
यूँ ना बन्नी के संग फिरा करो, बाबाजी की नजरों से डरा करो,
यूँ ना बन्नी के संग फिरा करो, ताऊजी की नजरों से डरा करो।।
काॅलेज में ढूंढू.........
(जामीजी, चाचाजी, फुफाजी, भाईजी, मौसाजी)
बन्ना-24
किरण की छन्नी में बने ने रास रचाई-2
बनी ए में तो देखूंगा तू कितनी सुन्दर आई
बनी ए मैं तो देखूंगा तू कितनी पढ़ी लिखी आई
बना जी मुझको क्या देखो
थारी दादी से ज्यादा सुन्दर आयी
बना जी मुझको क्या देखो
थारी ताई से ज्यादा पढ़ी लिखी आयी।
किरण की छन्नी में बने....
बन्ना-25
ये पर्दा हटा दो, जरा मुखड़ा दिखा दो
मैं दूल्हा बनके आया हूँ, कोई गैर नहीं
मैं तुझको लेने आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
मैं बाबा को संग लाया, मैं ताऊ को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
मैं पापा को संग लाया, मैं चाचा को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
मैं भैया को संग लाया, मैं जीजा को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
मैं फूफा को संग लाया, मैं मौसा को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
मैं नाना को संग लाया, मैं मामा को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
more
बन्ना-26
बन्ना जोबनिया जलेबी भरी रस की, थारे साथ चलूँगी म्हारे जंच गई
बन्ना बाबाजी से कहियो म्हारे मन की
बन्ना ताऊजी से कहियो म्हारे मन की
थारे साथ चलूँगी म्हारे जंचगी
हाथी लाइयो घोड़ा लाइयो लाइयो मोटर कार
संग में बाराती लाइयो लाइयो रिश्तेदार
बन्ना थारी और म्हारी जोड़ी जंच गई
थारे साथ चलूँगी म्हारे जंच गई..
बन्ना जोबनिया जलेबी......
more
बन्ना-27
ईचक दाना बीचक दाना दाने ऊपर दाना ईचक दाना......
छज्जे ऊपर बन्नी बैठी बन्ना है दीवाना ईचक...
रोज सवेरे उठकर बन्ना गर्म समोसे लाता है
दादी को दिखला-दिखला कर बन्नी को खिलाता है
दादी के मुंह पानी आये कैसा है जमाना है ईचक दाना.....
ईचक दाना बीचक दाना दाने ऊपर दाना
बन्ना-28
छुप-छुप खड़े हो, जरूर कोई बात है,
आज हरियाला बन्ना, काहे को उदास है।
बाबाजी की बातों पे, गुस्सा मुझे आता है,
ताऊजी की बातों पे, गुस्सा मुझे आता है।
काली-काली बनड़ी हमारे लिए ढूंढ़ी है,
अनपढ़ बन्नी हमारे लिए ढूंढ़ी है।
फोटो मँगा दूँ बन्ना, वो तो चाँद जैसी है।
डिग्री मँगा दूँ बन्ना, वो तो बी.ए. पास है।
छुप-छुप खड़े हो......
(जामीजी, चाचाजी, मौसाजी, फूफाजी, नानाजी, मामाजी)
more
बन्ना-29
नखरालो बन्नो जी बन्नी पर जादू कर गयो
मतवालो बन्नो जी बन्नी पर जादू कर गयो
रंग रंगीलो छैल-छबीलो ओ बन्ना है प्यारो
मीठो-मीठो मुलक रहो है यो तो जादूगारो
रसीलो बनड़ो सा बन्नी के मन बसगो। नखरालो.....
शीश बने के कलंगी सोहे, सेहरा की शोभा न्यारी
घोड़ी ऊपर बैठ्यो बन्नो पह्रयो सूट हजारी
हरियालो बन्नो जी, बन्नी के चित्त चढ़गो। नखरालो......
सज कर आया बन्ना जी तो संग में लाय बराती
आगे-आगे नाच रहे हैं बन्ने जी के साथी
कामणगारो बन्नो जी बन्नी पर कामण करगो
नखरालो.........
more
बन्ना-30
बन्ना पैरो ना जुराब पड़ै सरदी,
थारी दादी सजती पर मैं ना सजती, थारी ताई सजती पर मैं ना सजती,
बन्ना मैं सजती तो जुलम करती, धरती पै पाँव अधर धरती।
बन्ना एक चने की दोए दाल दलती, बन्ना बेसन पीस पकौड़ी करती,
बन्ना ऊबरी-सुबरी के चील्ले चार करती, बन्ना धोए पोंछ कै कढ़ी करती,
बन्ना यही काम मेरी दादी करती, बन्ना यही काम मेरी ताई करती,
बन्ना मैं बैठी देख्या करती। बन्ना पैरो ना जुराब......
(मम्मी, चाची, बुआ, मौसी, दीदी, भाभी)
बन्ना-31
बन्ने की शादी होवेगी, नजारा हम भी देखेंगे
बन्ने के सीस का सेहरा, वो लड़ियो से उलझता है,
उलझने वाली लड़ियों का नजारा हम भी देखेंगे। बन्ने.......
बन्ने के अंग की शर्ट वो टाइयों से उलझती है,
उलझने वाली टाइयों का नजारा हम भी देखेंगे। बन्ने.........
बन्ने के गल का डोरा वो टिकड़े से उलझता है,
उलझने वाले टिकड़े का नजारा हम भी देखेंगे। बन्ने........
बन्ने के संग की जोड़ी बनड़ी वो जोड़ी से उलझती है,
उलझने वाली जोड़ी का नजारा हम भी देखेंगे।
more
बन्ना-32
शीश बन्ने के सेहरा बन्ना सोवै, कान बन्ने के कुण्डल सोवै,
लड़ियो की अजब बहार, जगत में चाय बड़ी बलवान।
एक कप दूध बन्ना, दो कप पानी, तीन चम्मच चीनी डाल,
जगत में चाय बड़ी बलवान।
सर्दी भी मिट जा बन्ना, गर्मी भी मिट जा, सिर का दर्द मिट जाए,
जगत में चाय बड़ी बलवान।
गल बन्ने के डोरा सौवे, हाथ बन्ने के घड़ियाँ सोवै,
कंगने की अजब बहार जगत में.....
पैर बन्ने के जूता सौवे, हेठ बन्ने के घोड़ी सोवै,
चल गत की अजब बहार जगत में.....
अंग बन्ने के सूट सौवे, संग बन्ने के बनड़ी सोवै,
जोड़ी की अजब बहार जगत में.......
more
बन्ना-33
दैया रे दैया, बन्ने को नजर लागी-2
मैं डिबिया काजल की, लेकर भागी।
शीश बन्ने के सेहरा सोहे,
दैया रे दैया, लड़ियों पे नजर लागी। मैं डिबिया....
गल बन्ने के तोड़ा सोहे,
दैया रे दैया, पैंडिल पे नजर लागी। मैं डिबिया....
हाथ बन्ने के घड़ियाँ सोहें,
दैया रे दैया, मेहंदी पे नजर लागी। मैं डिबिया....
अंग बन्ने के जोड़ा सोहे,
दैया रे दैया, सूटों पे नजर लागी। मैं डिबिया....
पैर बन्ने के जूता सोहे,
दैया रे दैया, मोजे पे नजर लागी। मैं डिबिया....
संग बन्ने के बन्नी सोहे,
दैया रे दैया, जोड़ी पे नजर लागी। मैं डिबिया....
more
बन्ना-34
मानो बना मानो बराबर लड़ूँगी
दिल्ली के हाई कोर्ट में दावा लडूँगी
ससुर जी को भेजो दो ए बात करूँगी
सासु जी का मन्दिर जाना बन्द करूँगी
मानो बना मानो बराबर लडूँगी
दिल्ली की हाई कोर्ट में दावा लडूँगी
जेठ जी को भेजो जरा बात करूँगी,
जेठानी का लड़ाई करना बन्द करूँगी,
दिल्ली के हाई कोर्ट में दावा लडूँगी
मानो बना मानो बराबर लडूँगी
देवर जी को भेजो जरा बात करूँगी,
देवरानी का पीहर जाना बन्द करूँगी
दिल्ली के हाई कोर्ट में दावा लडूँगी
नन्दोई जी को भेजो जरा बात करूँगी,
ननद जी का चुगली चाला बन्द करूँगी
मानो बना मानो बराबर लडूँगी
more
बन्ना-35
झूठ बोले बन्ना डांटे ऐसे बन्ने से डरियो
बन्ना बन्नी को ले जाएगा, तुम देखते रहियो
मैं बाबा को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
बिना बुलाए आ जाए दादी, ऐसी दादी से डरियो<
मैं ताऊ को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
बिना बुलाए आ जाए ताई, ऐसी ताई से डरियो
बन्ना बन्नी को ले जाएगा तुम देखते रहियो
झूठ बोले बन्ना.....
झूठ बोले बन्ना डांटे, ऐसे बन्ने से डरियो
मैं पापा को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
मैं चाचा को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
बिना बुलाए आ जाए अम्मा, ऐसी अम्मा से डरियो
बिना बुलाए आ जाए चाची, ऐसी चाची से डरियो
बन्ना बन्नी को ले जाएगा.....
झूठ बोले बन्ना.....
मैं भैया को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
मैं जीजा को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
बिना बुलाए आ जाए भाभी, ऐसी भाभी से डरियो
बिना बुलाए आ जाए बहना, ऐसी बहना से डरियो
बन्ना बन्नी को ले जाएगा.....
झूठ बोले बन्ना.....
मैं फूफा को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
मैं मौसा को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
बिना बुलाए आ जाए बुआ, ऐसी बुआ से डरियो
बिना बुलाए आ जाए मौसी, ऐसी मौसी से डरियो
बन्ना बन्नी को ले जाएगा.....
झूठ बोले बन्ना.....
मैं नाना को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
मैं मामा को ले आऊँगा, तुम देखते रहियो
बिना बुलाए आ जाए नानी, ऐसी नानी से डरियो
बिना बुलाए आ जाए मामी, ऐसी मामी से डरियो
बन्ना बन्नी को ले जाएगा.....
झूठ बोले बन्ना.....
more
बन्ना-36
थारा रेशमी दुपट्टा किन धोया जी बन्ना,
थे तो कोन्या जी रे महल सुखाया जी बन्ना।
म्हारा रेशमी दुपट्टा धोबी धोया ए बन्नी,
म्हे तो धोबनती रै महल सुखाया ए बन्नी,
थे तो धोबन जी रा, आना जाना छोड़ो जी बन्ना,
म्हे तो परै नै परदेस चली जाऊँ जी बन्ना।
थे तो परै नै परदेस चली जाओ ए बन्नी,
म्हे तो कोरा-कोरा कागजिया लिख भेजां जी बन्नी।
थे तो कोरा-कोरा कागजिया लिख भेजो जी बन्ना।
म्हे तो जल की मछलीयाँ बन जावां ए बन्ना,
थे तो ताला मार कूंची क्यों नहीं ल्याया जी बन्ना।
थे तो घर रखवाली किन छोड्या जी बन्ना।
म्हे तो ताला मार कूंची कोनी ल्याया ए बन्नी,
म्हे तो घर रखवाली दादी छोड़ी ए बन्नी,
म्हे तो घर रखवाली ताई छोड़ी ए बन्नी।
थारी दादी जी रा क्या रे भरोसा जी बन्ना।
वो तो खावै ए लुटावै फौरी लावै जी बन्ना।
(अम्मा, चाची, बुआ, बाई, भाभी, मौसी)
more
बन्ना-37
कोका कोला मिलेगा दो-दो तोला मिलेगा, बन्ने की बारात में-2
मैंने कहा था बन्ने तुम बाबा को ना लाना
तुम ताऊ को ना लाना, हमारी मुलाकात में
तुमने एक ना मानी, तुम बाबा संग आऐ
तुम ताऊ संग आऐ, हमारी मुलाकात में
बन्ने फेरे तो ना लूँगी तेरे साथ में
मैंने कहा था बन्ने तुम अकेले ही आना, हमारी मुलाकात में
तुमने मेरी ही मानी, तुम अकेले ही आए, हमारी मुलाकात में
अब फेरे तो मैं लूँगी तेरे साथ में।
more
बन्ना-38
मची है धूम शादी की, शहर में किसकी शादी है।
बन्ने के बाबा से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
बन्ने के ताऊ से पूछो, शहर में किसकी शादी है।
उन्होंने हंस के फरमाया, मेरे पोते की शादी है।
उन्होंने हंस के फरमाया, मेरे बेटे की शादी है। मची है धूम.......
(जामी, चाचा, फूफा, भाई, मौसा, मामा)
बन्ना-39
बन्ना धीरे से जाना ससुर गलियाँ,
बन्ना होले से जाना ससुर गलियाँ,
तेरा पेंचा सम्हालेंगी वोही सखियाँ-2
जिनके गोरे गोरे लाल गुलाबी अँखियाँ,
जिनके लम्बे लम्बे बाल रसीली अँखियाँ।
बन्ना-40
बन्ना बुलाए, बन्नी ना आए,
आजा मेरी प्यारी बन्नी, अटरिया सूनी पड़ी।
मैं कैसे आऊँ, बाबाजी खड़े हैं,
पायल मोरी बाजनी, अटरिया सूनी पड़ी।
पायलिया उतार के, लम्बा घूँघट डाल के, आजा मेरी प्यारी......
(ताऊजी, चाचीजी, चाचाजी, फूफाजी, मौसाजी)
बन्ना-41
शादी का दिन है आया, बरने ने घर सजवाया,
बरनी ने ले ली मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान,
बरनी ने ये लिख भेजा, बाबा को साथ लाना,
बाबा को साथ लाना, दादी को टाल आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में बच्चे होंगे,
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान।।
शादी का दिन है...........
बरनी ने ये लिख भेजा, ताऊ को साथ लाना,
ताऊ को साथ लाना, ताई को टाल आना,
बरनी ने ये लिख भेजा, चाचा को साथ लाना,
चाचा को साथ लाना, चाची को टाल आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में बच्चे होंगे,
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान।।
शादी का दिन है...........
बरनी ने ये लिख भेजा, पापा को साथ लाना,
पापा को साथ लाना, अम्मा को टाल आना,
बरनी ने ये लिख भेजा, भैया को साथ लाना,
भैया को साथ लाना, भाभी को छोड़ आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में बच्चे होंगे,
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान।।
शादी का दिन है...........
बरनी ने ये लिख भेजा, भेजा जीजा को साथ लाना,
जीजा को साथ लाना, जीजी को छोड़ आना,
बरनी ने ये लिख भेजा, फूफा को साथ लाना,
फूफा को साथ लाना, बुआ को छोड़ आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में बच्चे होंगे,
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान।।
शादी का दिन है...........
more
बन्ना-42
मोटर मंगाई जाए या कार मंगाई जाए।
बोल बन्नी बोल क्या इंतजाम किया जाए।
बोल बन्नी बोल क्या इंतजाम किया जाए।
माला डाली जाए या फेरे डाले जाए।
बोल बन्नी बोल क्या इंतजाम किया जाए।
दादाजी आ रहे हैं तेरी शादी में।
दादीजी आ रही हैं मेहरबानी,
बनी तू है तू है मगन बना की याद में।
बन्ना-43
बन्ना अलबेला, पलंग पर लेटा, हो रहा बहुत उदास से
मेरी कौन पड़ावे भाँवरियाँ - 2
मधुर-मधुर बाबा से बोला, सुन लो मेरी पुकार,
शादी करवा दो, घर बसवा दो, उमर है निकली जाए।
दादी बुलावे, बैठ समझावै, लड़की देखी दो ऐ चार रे,
अब कौन तुझे समझाए।
बन्ना अलबेला......
मधुर-मधुर ताऊ से बोला, सुन लो मेरी पुकार,
शादी करवा दो, घर बसवा दो, उमर है निकली जाए।
दादी बुलावे, बैठ समझावै, लड़की देखी दो ऐ चार रे,
अब कौन तुझे समझाए।
बन्ना अलबेला......
मधुर-मधुर पापा से बोला, सुन लो मेरी पुकार,
शादी करवा दो, घर बसवा दो, उमर है निकली जाए।
दादी बुलावे, बैठ समझावै, लड़की देखी दो ऐ चार रे,
अब कौन तुझे समझाए।
बन्ना अलबेला......
मधुर-मधुर चाचा से बोला, सुन लो मेरी पुकार,
शादी करवा दो, घर बसवा दो, उमर है निकली जाए।
दादी बुलावे, बैठ समझावै, लड़की देखी दो ऐ चार रे,
अब कौन तुझे समझाए।
बन्ना अलबेला......
(भैया, जीजा, फूफा, मामा)
more
बन्ना-44
चल मेरे बना मंदिर में-2
तेरी धूप और मेरा दीपक दोनों साथ जलाएँगे-2
साथ-साथ गुण गाएँगे, चल रे बना मंदिर...
देखो दादा आएँगे, देखो दादी आएँगी-2
पल में पूरब देखेंगे। साथ-साथ भाग जाएँगे।
चल मेरे बना....
(इसी तरह अन्य रिश्तेदारों के नाम लेवें)
बन्ना-45
बनी को बुलवा दो जयमाला डलवा दो,
वो शादी करने आए हैं कोई गैर नहीं।
अरे बारात लेकर आए हैं कोई गैर नहीं। वो शादी....
बाबाजी यहाँ आना मेरी बात सुनते जाना।
बारात लेकर आए हैं कोई गैर नहीं....
अरे वो झुमर लेकर आए हैं कोई गैर नहीं।
ओ जी वो इनको लेने आए हैं कोई गैर नहीं...
ताऊजी यहाँ आना मेरी विनती सुनते जाना।
बारात लेकर आए हैं कोई गैर नहीं...
ओ जी वो इनको लेने आए हैं कोई गैर नहीं...
(नोट - इसी तरह सभी रिश्तेदार तथा आभूषणों के नाम लेंवे)
more