बन्ना-41
शादी का दिन है आया, बरने ने घर सजवाया,
बरनी ने ले ली मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान,
बरनी ने ये लिख भेजा, बाबा को साथ लाना,
बाबा को साथ लाना, दादी को टाल आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में बच्चे होंगे,
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान।।
शादी का दिन है...........
बरनी ने ये लिख भेजा, ताऊ को साथ लाना,
ताऊ को साथ लाना, ताई को टाल आना,
बरनी ने ये लिख भेजा, चाचा को साथ लाना,
चाचा को साथ लाना, चाची को टाल आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में बच्चे होंगे,
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान।।
शादी का दिन है...........
बरनी ने ये लिख भेजा, पापा को साथ लाना,
पापा को साथ लाना, अम्मा को टाल आना,
बरनी ने ये लिख भेजा, भैया को साथ लाना,
भैया को साथ लाना, भाभी को छोड़ आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में बच्चे होंगे,
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान।।
शादी का दिन है...........
बरनी ने ये लिख भेजा, भेजा जीजा को साथ लाना,
जीजा को साथ लाना, जीजी को छोड़ आना,
बरनी ने ये लिख भेजा, फूफा को साथ लाना,
फूफा को साथ लाना, बुआ को छोड़ आना।
शादी में हलचल होगी, हलचल में बच्चे होंगे,
खर्चा बढ़ेगा मेरी जान, हाय मैं तुझपे कुर्बान।।
शादी का दिन है...........
more