पीलिया

नाचने का गीत

नृत्य कला और संगीत
यदि गीत के साथ-साथ नृत्य कला में संगीत का समायोजन और कर दिया जाए, तो वाद्ययंत्रों की कर्ण-प्रिय मधुर-मधुर ध्वनि, गीत के षब्दों का मनोरम अर्थ और षरीर की मोहक भंगिमा तीनों ही मिल कर दर्षक या श्रोता को रस विभोर कर देती हैं।
नाचने का गीत-1
मनै चूंदड़ी मंगा दे ओ, ओ नणदी के बीरा।
तनै यूं, तनै यूं, तनै यूं घूंघट पै राखूंगी, ओ नणदी के बीरा।
मनै बौरला घड़ा दे ओ, ओ नणदी के बीरा।
तनै यूं, तनै यूं तनै यूं माथे पै राखूंगी, ओ नणदी के बीरा।
मनै नैकलेस घड़ा दे ओ, ओ नणदी के बीरा।
तनै यूं, तनै यूं, तनै यूं छाती पै राखूंगी, ओ नणदी के बीरा।
मनै चूड़ा घड़ा दे ओ, ओ नणदी के बीरा।
तनै यूं, तनै यूं, तनै यूं हाथां पै राखूंगी, ओ नणदी के बीरा।
मनै साड़ी ला दे ओ, ओ नणदी के बीरा।
तनै यूं, तनै यूं, तनै यूं कन्धा पै राखूंगी, ओ नणदी के बीरा।
मनै तगड़ी घड़ा दे ओ, ओ नणदी के बीरा।
तनै यूं, तनै यूं, तनै यूं ढूंगै पै राखूंगी, ओ नणदी के बीरा।
मनै पालय घड़ा दे ओ, ओ नणदी के बीरा।
तनै यूं, तनै यूं, तनै यूं चांला पै राखूंगी, ओ नणदी के बीरा।
more
नाचने का गीत-2
बंसी वाले ने घेर लई अकेली पनिया गई
सिर पे घड़ा, घड़े पर मटकी, मटकी मोरी फोड़ दई
अकेली पनिया गई
गोरे-गोरे बदन पे हरी-हरी साड़ी, साड़ी मेरे फाड़ देई
अकेली पनिया देई
बंसी वाले ने घेर लई अकेली पनिया गई
सास फटकारै ननद दुत्कारे, यहीं से मेरी लगन लगी
अकेली पनिया गई
बंसी वाले ने घेर लई अकेली पनिया गई
more
नाचने का गीत-3
मेरे सिर पै बंटा टोकनी, मेरे हाथ में नेजू डोल
मैं पतली सी कामनी, इक राहे मुसाफिर मिल गया
छोरी इक घूँट पानी पिलाय, मैं पतली सी कामनी
छोरे ना डूबे मेरी नेजू डोल, ना नवै मेरा शरीर
छोरे किसके हो तुम पाहुने, अर किसने लेन आए
मैं पतली सी कामनी, छोरी बाप तेरे का पाहुना
अर आया तनै लेन, मैं पतली सी कामनी
छोरा अब डूबै मेरी डोलची, छोरा अब नवै मेरा शरीर
मैं पतली सी कामनी।
more
नाचने का गीत-4
पल्लू लटके गोरी को पल्लू लटके ।
जरा सो उई जरा सो उई,
जरा सो टेढ़ो हो जा बालमां म्हारौ जियो धड़के ।। पल्लू
बागां जाइयो साहबा जी नींबू लइयो चार
ए नांरगंी मत ना लाइयो म्हारा जियरा धड़का खाए
जरा सो उई जरा सो, जरा सो टेढ़ो हो जा बालमा
पल्लू लटके गोरी को ......
नाचने का गीत-5
मेरे घूंघर वाले बाल चुटीला लम्बा लाइयो।
पिया षहर बनारस जाइयो, अच्छी सी साड़ी लाइयो-2
पहराइयो अपने हाथ, चुटीला लम्बा लाइयो---
पिया षहर मथुरा जाइयो, अच्छे से पेड़े लाइयो-2
खिलाइयो अपने हाथ, चुटीला लम्बा लाइयाो---
पिया षहर बरेली जाइयो, अच्छा सा सुरमा लाइयो-2
लगाइयो अपने हाथ।। चुटीला लम्बा लाइयो---
नाचने का गीत-6
चूड़ियाँ बंग्लौरी बंग्लौरी मेरे हाथ में
सास-बहू की हुई लड़ाई चैके के बीच में,
लड़ले सासु लड़ले बेलन तो मेरे हाथ में,
चूड़ियाँ बंग्लौरी बंग्लौरी मेरे हाथ में।
नन्द-भाभी की हुई लड़ाई बाजारों के बीच में,
लड़ले नन्दी लड़ले बटुआ तो मेरे हाथ में,
चूड़ियाँ बंग्लौरी बंग्लौरी मेरे हाथ में।
देवर-भाभी की हुई लड़ाई पनघट के बीच में,
लड़ले देवर लड़ले नेजू तो मेरे हाथ में,
चूड़ियाँ बंग्लौरी बंग्लौरी मेरे हाथ में।
राजा-रानी की हुई लड़ाई सेजो के बीच में,
लड़ले राजा लड़ले बेटा बढ़ानी तो मेरे हाथ में,
चूड़ियाँ बंग्लौरी बंग्लौरी मेरे हाथ में।
more
नाचने का गीत-7
सासुल पनिया कैसे जाऊँ रसीले दोऊ नैनां।
रसीले दोऊ नैनां, रसीले दोऊ नैनां।
सासुल पनिया कैसे जाऊँ रसीले दोऊ नैनां।
गोरी ओढ़ो सुरख चुनरिया, और सिर पर धरो गगरिया,
छोटी ननदी ले लो साथ रसीले दोऊ नैनां।
वो बैठा कदम्ब की छैयां, झट पकड़ी मेरी बहियां,
ननदी घर मत कहियो जाए, रसीले दोऊ नैनां।
सासुल पनिया कैसे जाऊँ रसीले दोऊ नैनां।
रसीले दोऊ नैनां, रसीले दोऊ नैनां।
वो मुझसे पहले जाती, इक इक की दो बतलाती,
भैया भाभी के दो-दो यार, रसीले दोऊ नैनां।
सासुल पनिया कैसे जाऊँ रसीले दोऊ नैनां।
रसीले दोऊ नैनां, रसीले दोऊ नैनां।
तेरा चैत में ब्याह करुँगी, बैशाख में गौना लूंगी,
ननदी फिर नहीं पूछूँ बात, रसीले दोऊ नैनां।
सासुल पनिया कैसे जाऊँ रसीले दोऊ नैनां।
रसीले दोऊ नैनां, रसीले दोऊ नैनां।
more
नाचने का गीत-8
सुसर जी ये दो जोड़े हाथ बाजना नाड़ा दो घड़वाए
नाड़े के बिन मन्दी पड़ गई चाल
चाल बिना लोग करे तकरार-बाजना नाड़ा दो घड़वाए
जेठ जी ये दो जोड़े हाथ बाजना नाड़ा दो घड़वाए।
नाडे के बिन मन्दी पड़ गई चाल वाजना नाड़ा दो घड़वाए।
नाचने का गीत-9
मेरा रोवै हीरालाल गोदी में ले लूंगी।।
ए बहू ससुरा जी के आगे आगे कैसे चलोगी?
मैं तो गज का घूंघट काढ़ ठुमक के चलूँगी।।
ए बहू जेठाजी के आगे आगे कैसे चलोगी?
मैं तो गाती पल्ला मार चमक के चलूँगी।।
मेरा रोवै हीरालाल गोदी में ले लूँगी।।
ए बहू देवर जी के आगे आगे कैसे चलोगी
मैं तो गाती पल्ला खोल ठुमक के चलूँगी।।
मेरा रोवै हीरालाल गोदी में ले लूँगी।।
ए बहू बलमा जी के आगे आगे कैसे चलोगी?
मैं तो कर सोलह सिंगार छुम छननन चलूँगी
मेरे बाजें दोनों बिछुए मुट्ठी में ले लूँगी।
मेरा रोवै हीरालाल गोदी में ले लूँगी।।
more
नाचने का गीत-10
मैं नागनिया बनके निकल जाऊँगी
सास तेरे बोलन पै-2
यूँ मत समझे सासू प्यासी चली जाऊँगी-2
तेरे बेटे से कैम्पा मंगवा लूँगी-2
सास तेरे बोलन पै-2
यूँ मत समझे सासू भूखी चली जाऊँगी-2
तेरे बेटे से खाना मंगवा लूँगी-2
सास तेरे बोलन पै-2
मैं नागनिया बनके निकल जाऊँगी
यूँ मत समझे सासु एक साड़ी में चली जाऊँगी-2
तेरे बेटे से लहंगा मंगवा लूँगी-2
सास तेरे बोलन पै-2
यूँ मत समझे सासू इकली चली जाऊँगी-2
तेरे बेटे का टिकट कटा लूँगी,
सास तेरे बोलन पै
मैं नामनिया बनके................
more