विदाई लड़की का दोहा 1
परीयल की ये लाडो परीयल छोड़ कहा चली
मेरे दादा ने दिया है दान, साजन घर हम चली,
मेरे ताऊ नै दिया है दान, साजन घर हम चली
परीयल की ये लाडो परीयल छोड़ कहा चली
महल तलै लाडो, डोला भी निकाल्या
चिडि़याँ दे रही आवाज, बांगो घोर ऐ लाडो
डोला भी निकल्या, कोयल शब्द सुनाऐ
पैर उघाडे बाई के, जामी जी भागे साजन डोला थाम।
परीयल की ये लाडो, परीयल छोड़ कहा चली।
more